बांसवाड़ा (हलचल)। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है लेकिन इतना भी नहीं कि पति पत्नी की ही जान ले ले। पत्नी से भी प्यार होता है लेकिन जब पत्नी एक साल पति से दूर रही तो पति का दूसरी महिला से अफेयर हो गया और दोनों के संबंध में बाधा बन रही पत्नी को पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ने पति को दूसरी शादी करने की धमकी दी थी और पति को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने पत्नी की ही जान ले ली। प्रेमी और प्रेमिका ने महिला के शव को खेत में गड्ढ़ा खोदकर गाड़ दिया। गड्ढ़ा ज्यादा गहरा नहीं हो पाया और वहां पहुंचे डॉगी ने महिला के शव को बाहर खींच लिया और उनकी पोल खुल गई।
इसकी भनक शातिर पति को लगी तो वह एक बार फिर मौके पर पहुंचा और उसने पास में ही बड़ा गड्ढ़ा खोदा और शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की। इतने में ससुराल वालों को सूचना मिल गई और वे मौके पर पहुंच गए। पति मौका पाकर फरार हो गया और पुलिस ने हत्यारे पति व उसकी प्रेमिका को इंदौर से धर लिया।
मामला सदर थाना क्षेत्र के तोरणिया गांव का है। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि कुशलगढ़ निवासी तोली (25) पत्नी मोहन मीणा ने 21 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने रिपोर्ट में मां ललिता (42) के लापता होने की जानकारी दी थी। साथ ही, मां की हत्या की आशंका जताते हुए अपने पिता कानजी मसार (45) पर आरोप लगाए थे। तोली ने कहा था कि ललिता चिरोलीबड़ा थाना कलिंजरा स्थित अपने मायके में रह रही थी। 10 दिन पहले ही वह मामा के यहां से सामापाड़ा सामरिया निवासी फूफा धना निनामा के यहां गई थी। वहां से 16 जून को तोरणिया आ गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर तोली ने पिता को फोन किया तो उसने मां से बात करने को कहा और बताया कि एक दिन के लिए ललिता तोरणिया आई थी। उसके बाद वह कहीं चली गई।
ललिता से बात नहीं होने पर तोली को संदेह हुआ। पिता का रवैया संदेहास्पद देख उसने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच तोरणिया में घर के समीप खेत में ललिता का शव गड़े होने की सूचना पुलिस को मिल गई। पुलिस ने कानजी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि ललिता करीब एक साल पहले पीहर कलिंजरा चली गई थी। वारदात के एक-दो दिन पहले वह वापस तोरणिया आई थी। कानजी ने उससे एक साल तक पीहर में रहने का कारण पूछा। जवाब में ललिता ने नाता प्रथा के तहत दूसरे से शादी करने की धमकी दी। यह सुनकर कानजी आपा खो बैठा। उसने ललिता से मारपीट की। बताया जा रहा है कि इसमें कानजी की प्रेमिका ने भी साथ दिया। ललिता के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने दम तोड़ दिया।
कानजी ने जल्दबाजी में खेत में गड्ढ़ा गहरा नहीं खोदा था। वहां डॉगी पहुंच गए और पंजों से गड्ढ़े को खोदना शुरू कर दिया। इसकी भनक कानजी को लग गई। इस पर वह मौके पर पहुंचा और डॉगी को भगाकर पास में गहरा गड्ढ़ा खोदना शुरू किया। इसकी सूचना ललिता के परिजनों को मिल गई और वे मौके पर पहुंच गए। यह देख कानजी वहां से भाग निकला। पुलिस ने कानजी और उसकी प्रेमिका मनीषा को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों वहां मजदूरी करते हुए साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।